Hindi Divas (2024)
हिंदी दिवस
“ भारत शरीर है तो भारत में बोली जाने वाली भाषाएँ उनकी धमनियाँ और उन धमनियों में बहने वाली रक्त की धारा हिन्दी है, जो सम्पूर्ण भारतरूपी शरीर को तरोताज़ा रखती है|”
हैदराबाद पब्लिक स्कूल बेगमपेट के प्रांगण में 14 सितंबर , 2024 प्रातः 10.30 बजे हिंदी दिवस समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया| इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान रजनीश शर्मा जी थे | कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ| इस कार्यक्रम में हैदराबाद पब्लिक स्कूल के प्राइमरी कक्षा के नन्हें-मुन्ने विद्यार्थियों ने हिन्दी की विभिन्न बोलियों को नृत्य के माध्यम से एक सूत्र में पिरो दिया| हिंदी की आत्मकथा पर आधारित नृत्य नाटिका में हिन्दी के गौरव को प्रदर्शित किया गया | मिडिल और सीनियर कक्षा के विद्यार्थियों ने अलग -अलग नृत्य भंगिमा के द्वारा हिन्दी के अतीत को प्रदर्शित किया | लघु नाटिका [ वाह रे डॉलर] ने विदेशों में बसे उन भारतीयों की आँखें खोलती है जो डॉलर के मोह में माँ की ममता को ठुकरा चुके हैं| यह नाटक उन्हें अपने कर्तव्य को याद दिलाती है| तितली जैसी बालिका के मुख से निकलती ‘तितली’ कविता सभी को बचपन की उड़ान भरने को मजबूर कर देती थी |
प्रधानाचार्य डॉ स्कंद बाली जी ने मुख्य अतिथि को हाथों में गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया तथा उप प्रधानाचार्या श्रीमती अमृता चंद्रा जी द्वारा अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया|
मुख्य अतिथि श्रीमान रजनीश जी ने बताया कि हिंदी भाषा हमारे लिए गौरव का प्रतीक है , बच्चों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों का अभिनय काबिले तारीफ था , उनका अभिनय और उनके प्रस्तुतिकरण को देखकर वे चकित हो गए | राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ| विद्यार्थियों के अद्भुत प्रदर्शन ने दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया|
हिन्दी विभाग